भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले शिक्षकों के लिये ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2019 निश्चित की गई है। आवेदक स्वयं की यूनिक आईडी से आदिम जाति कल्याण विभाग के पोर्टल www.tribal.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर पदस्थापना वाले जिले एवं संस्था का चयन करते हुए आवेदन करना होगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किये जाने के निर्णय को स्वागत-योग्य पहल निरूपित किया है। डॉ. चौधरी ने कहा कि इस निर्णय से अध्यापक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में शासकीय सेवकों की तरह वेतन-भत्ते एवं अन्य सभी सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
मंत्री डॉ. चौधरी ने अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने के निर्णय के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब अध्यापक वर्ग और अधिक उत्साह तथा समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे।