ROAD ACCIDENT : महिला शिक्षकों से भरी टवेरा डंपर से टकराई, 1 की मौत, 3 गंभीर

NEWS ROOM
जबलपुर। नुनसर-पाटन मार्ग पर शनिवार शाम करीब 5 बजे डंपर की टक्कर से टवेरा में सवार 1 महिला शिक्षक की मौत हो गई। चालक सहित 8 घायल हुए। घायलों में तीन महिला शिक्षकों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबलपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाली महिला शिक्षक अध्यापन कार्य के बाद स्कूल से घर लौट रही थीं। सभी घायलों को दमोहनाका चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण दर्ज कर पाटन पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

पाटन थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि जबलपुर के रांझी, घमापुर, गुप्तेश्वर, गढ़ाफाटक व विजयनगर क्षेत्र निवासी महिला शिक्षक सरोज नामदेव, किरण विश्वकर्मा, अलका अलवरा, मीना बरकड़े, दुर्गा बेन, अंजना खलको, रश्मि रैकवार, सुलेखा नामदेव (Saroj Namdev, Kiran Vishwakarma, Alka Alvara, Meena Barkade, Durga Ben, Anjana Khalco, Rashmi Rakewar, Sulekha Namdev) पाटन ब्लॉक अंतर्गत शहपुरा, सहसन और भुआरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ हैं। विद्यालय आने-जाने के लिए महिला शिक्षकों ने तवेरा (एमपी-20 जे 5623) बुक की थी। रोज की तरह सभी शिक्षिकाओं को तवेरा चालक रिछाई निवासी मूरत सिंह वासुदेव (Murat Singh Vasudev) (25) ने शनिवार को निर्धारित समय पर उनके-उनके स्कूल पहुंचाया। शाम को स्कूल की छुट्टी होने पर सभी तवेरा में सवार होकर घर लौट रही थीं।

थाना प्रभारी के अनुसार हादसे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय एक स्कूली छात्रा सड़क पार कर रही थी। जिसे बचाने के चक्कर में तवेरा चालक ने ब्रेक लगा दिया। विपरीत दिशा से खाली डंपर चला आ रहा था। बहकी तवेरा को देखकर डंपर चालक ने भी बे्रक लगाया लेकिन तब तक दोनों वाहनों में सीधी भिडंत हो गई। तवेरा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के बगल वाली सीट पर बैठीं सर्रापीपल रांझी निवासी अंजना (40) पिता सुनील कुमार खलको समेत अन्य को गंभीर चोटें आईं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने अंजना को मृत घोषित कर दिया। मीना बरकड़े, दुर्गा बेन, सरोज नामदेव को गंभीर चोटें आई हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!