प्रेरकों ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, वचन निभाओ, नहीं तो घेराव करेंगे | PRERAK NEWS

Bhopal Samachar
नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने वचन पत्र में वचन क्र.- 47.23 पर प्रेरक शिक्षको की मांगो का निराकरण तीन माह में करने का वचन दिया है। पर आज दिवस तक लगभग 7 माह बीत जाने के उपरांत भी प्रेरको की समस्या का निराकरण नही हुआ है। इसी सन्दर्भ में आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को अवगत करवा दिया गया है व संगठन ने 1 अगस्त तक का और समय दिया है की प्रेरको की मांग का निराकरण जल्द किया जाये अन्यथा मध्य प्रदेश के 23 हजार प्रेरको द्वारा आगामी 7 अगस्त को प्रदेश कार्यालय म.प्र. कांग्रेस कमेटी का घेराव किया जायेगा। 

अपनी मांग के लिए प्रदेश के प्रेरक 7 को भोपाल कूच करेंगे। राष्ट्रिय सचिव व प्रदेश संरक्षक गोपालदास बैरागी द्वारा आज 25 जुलाई को नीमच जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजित कांठेड व कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नाम ज्ञापन जिला प्रवक्ता भगत वर्मा को सौंपा। वही सत्यनारायण पाटीदार विधानसभा प्रत्याशी नीमच को ज्ञापन सौंपकर व मनासा विधानसभा प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के प्रतिनिधि हरगोविंदसिंह दिवान को को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत करवाया गया है की 1 अगस्त तक प्रेरको की समस्या का निराकरण करवाये अन्यथा 7 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी व प्रशासन की होगी।

सत्यनारायण पाटीदार विधानसभा प्रत्याशी नीमच, भगत वर्मा जिला प्रवक्ता नीमच, हरगोविंद दिवान अध्यक्ष विधानसभा नीमच युथ कांग्रेस ने आश्वस्त किया है कि नीमच जिला कांग्रेस कमिटी वचन पत्र के वचन क्र. 47.23 अनुसार जिले व प्रदेश के प्रेरको के साथ है। मुख्यमंत्री जी को प्रेरक हितार्थ में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पत्र लिखकर प्रेरक मांग के निराकरण हेतु बात रखी जायेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!