ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, PCC में कांग्रेस की मीटिंग लेंगे | MP NEWS

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं इस्तीफा दे चुके कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार 11 जुलाई को भोपाल पहुंच रहे हैं। सीएम कमलनाथ के लंच के अलावा दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है कि वो पीसीसी में कांग्रेस की मीटिंग को संबोधित करेंगे। कांग्रेस में जबकि इस्तीफों का दौर चल रहा है। कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं, सिंधिया की इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा सकते हैं। लोकसभा में शर्मनाक पराजय के बाद मप्र में कांग्रेस संगठन का यह पहला सबसे चर्चित कार्यक्रम होगा। 

श्री सिंधिया अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.15 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे से 12.30 तक प्रिंट मीडिया और दोपहर 12.30 से 1 बजे तक इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा करेंगे तथा दोपहर 1.30 से 2.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में भोजन पर रहेंगे। तत्पश्चात वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्री महेश जोशी के निवास पर सौजन्य भेंट हेतु जायेंगे। 

श्री सिंधिया दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, तत्पश्चात वे शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक व्हीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे। वे शाम 7.15 बजे वरिष्ठ नेता श्री सरताज सिंह से नेशनल हाॅस्पिटल में मुलाकात करने और मनोज माथुर से उनके निवास पर सौजन्य भेंट हेतु जायेंगे। उसके बाद श्री सिंधिया स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट के निवास पर सौजन्य भेंट हेतु जायेंगे। आपका रात्रि विश्राम भोपाल के नूर-उस-सबाह होटल में रहेगा। श्री सिंधिया दूसरे दिन शुक्रवार को 12 जुलाई को सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे दिल्ली पहुंच जायेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !