मिस इंडिया का NRI पति दिल्ली में गिरफ्तार, इंदौर पुलिस की कार्रवाई | INDORE NEWS

इंदौर। कतर की मिस इंडिया (Miss India) से दहेज में 60 लाख मांगने वाले एनआरआई पति प्रतीक गुप्ता (Prateek Gupta) को भंवरकुआं पुलिस दिल्ली एयरपाेर्ट से गिरफ्तार कर साेमवार सुबह यहां ले आई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। पुलिस काे उसका 3 जुलाई तक का रिमांड मिला है। 

भंवरकुआं थाने के एसआई बीएल गोयल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी प्रतीक गुप्ता निवासी सहारनपुर है। उसके खिलाफ एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था। प्रतीक रविवार को जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया था। सूचना मिलते ही भंवरकुआं पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और इंदौर ले आए। आरोपी के खिलाफ पत्नी विभा (Vibha) निवासी कौशल्यापुरी ने 5 जून को एफआईआर दर्ज करवाई थी। विभा कतर में मिस इंडिया रह चुकी हैं। उन्हाेंने बताया कि मैं भी अमेरिका में रहकर नौकरी करती थीं। प्रतीक भी अमेरिका में रहता था। उसे मेरे बारे में बता चला तो मुझसे दोस्ती कर झांसे में लेकर शादी कर ली। फिर मुझे दहेज के लिए परेशान किया। मेरे लॉकर से रुपए निकाले। उसने इतना परेशान किया कि मैं वहां 20 लाख रुपए के गहने छाेड़कर जान बचाकर भाग आई। उसके पास मेरे ई-मेल का पासवर्ड भी था। इसलिए उसने अपने माता-पिता को अपशब्द लिखकर भेजे होंगे। 

पति की सफाई 
प्रतीक ने भास्कर को बताया कि विभा काफी चिड़चिड़ी थीं। वह मेरी मां-पिता और नानी को गालियां लिखकर ई-मेल करती थी। मैंने समझाया तो घर में तोड़फोड़ कर देती थी। फिर वह घर से अचानक भाग गई। मैंने उसके पिता से संपर्क किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। एक साल तक उसका पता नहीं चला। फिर वह अचानक ई-मेल में गालियां देने लगी। मैंने उससे यूएसए और इंडियन कोर्ट के मार्फत तलाक ले लिया। उसके बाद मैंने नई शादी कर ली। अब जब मेरे भाई की शादी है और उसे पता चल गया तो उसने मेरे खिलाफ छह साल बाद केस दर्ज करवाया। मेरे पास उसके सारे ई-मेल भी हैं। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!