भोपाल। राज्य शासन के अलग-अलग विभागों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा कराई थी। पिछले वर्ष जुलाई में हुई परीक्षा का रिजल्ट पीईबी ने दिसंबर-2018 में जारी कर दिया था। इसमें सफल उम्मीदवारों की सूची संबंधित विभागों को भेज दी थी, लेकिन पंचायत विभाग ने सफल उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं दी है। इससे सफल उम्मीदवार परेशान हैं।
सहायक ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य समकक्ष पद के लिए हुई 28 से 31 जुलाई तक परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 2 पालियों के हुई थी। इन परीक्षाओं का परिणाम पीईबी ने 28 दिसंबर 2018 को घोषित कर दिया था। परीक्षा के लिए आरक्षित वर्ग से 250 रुपए और अनारक्षित वर्ग से 500 रुपए परीक्षा शुल्क वसूला गया था।
लेकिन परीक्षार्थी अब पोस्टिंग के लिए परेशान हो रहे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि छह माह बाद परिणाम घोषित किया गया था। अब पंचायत विभाग में पिछले छह माह से नियुक्ति प्रक्रिया टाली जा रही है। उम्मीदवार विभागों में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।