भोपाल। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकायों की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजें। उन्होंने कहा है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2019 के लिये महापौर/अध्यक्षों के पदों का आरक्षण करने के लिये यह जानकारी जरूरी है।
चित्रकूट नप के सीएमओ और सब इंजीनियर की वेतनवृद्धि रोकी
भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा पदीय कर्त्तव्यों में लापरवाही के आरोप में श्री जितेन्द्र सिंह परिहार तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चित्रकूट जिला सतना की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये गये हैं।
इसी तरह नगर परिषद चित्रकूट के उप यंत्री श्री कमलराज सिंह की भी शासकीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये गये हैं। यह निर्णय विभागीय जाँच के बाद लिया गया है।