अतिथि शिक्षक: आवेदन पत्र जमा कराने की लास्ट डेट | MP GUEST TEACHER: LAST DATE FOR APPLICATION

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। अतिथि शिक्षकों का जीएफएमएस पोर्टल पर पंजीकृत तथा सत्यापित स्कोर कार्ड ऑनलाइन प्रदर्शित किया जा चुका है। 

आवदेक द्वारा पंजीकृत एवं स्कूल प्राचार्य द्वारा सत्यापित आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद एवं विषयवार पेनल की गणना करते हुए स्कोर कार्ड जनरेट किये गये हैं। आवेदक स्वयं के लॉगिन अथवा आधार नंबर से स्कोर कार्ड को अतिथि शिक्षक पोर्टल से डाउनलोड करें एवं रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर शालावार देख कर संबंधित संकुल में निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र विषयमान की रिक्ति के विरुद्ध 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जमा करा सकते।

“ई-दक्ष” प्रशिक्षण 16 जुलाई तक चलेगा
भोपाल। शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कठिनाइयों के मद्देनजर मंत्रालय में “ई-दक्ष” प्रशिक्षण किया जा रहा है। कठिनाइयों का निराकरण और उपलब्ध सुविधाओं के उपयोग की जानकारी प्रशिक्षण में दी जायेगी। प्रशिक्षण 16 जुलाई तक चलेगा। आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारी वेतन आहरण, अवकाश स्वीकृति , शासन द्वारा डीए, एरियर, वेतन वृद्धि आदि से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल नंबर व ई-मेल दर्ज कर एस.एम.एस. व ईमेल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. IFMIS पर दर्ज कराए। आहरण अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लॉगिन/पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारी एवं कर्मचारी www.ifmisprod.mptreasury.gov.in पर लॉगिन कर समस्त जानकारी देखे एवं उसे सही करवायें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!