JABALPUR JAIL में हथियारों का जखीरा और ड्रग्स मिले

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में गुरुवार को जिला प्रशासन ने छापा मारा। प्रशासन को कुछ खुफिया ख़बर मिली थी जिसके आधार पर ये छापा मारा गया है। छापे में जेल में धारादार हथियार और मादक पदार्थ मिल हैं। छापे की कार्रवाई जारी है।

जबलपुर की नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में हड़कंप मच गया जब अचानक वहां छापा मार दिया गया। कलेक्टर भरत यादव के नेतृत्व में टीम पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की गयी। उनके साथ एसपी अमित सिंह और तमाम प्रशासनिक अधिकारी थे। करीब 30 पुलिस जवानों के साथ जेल पर रेड मारी गयी है। सूत्रों से खबर मिली है कि खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद है।

कार्रवाई के दौरान बाहर निकले कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जेल में कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। वहां धारदार हथियार और मादक पदार्थ मिले हैं। दो दिन पहले मंगलवार को ही जबलपुर दौरे पर आए डीजीपी वी के सिंह ने कहा था कि जघन्य अपराधों की प्लानिंग जेलों में हो रही है। आज पड़े इस छापे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!