ग्वालियर। इंटरस्टेट वाहन चोर लालू को क्राइम ब्रांच ने तिघरा से पकड़ा है। लालू राजस्थान है। और वह वाहन चोरी के साथ हथियारों की तस्करी से जुड़ा है। आरोपी से चोरी के लग्जरी वाहन बरामद करने के लिये क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है।
डीएसपी क्राइम देवेंद्र सिंह ने राजस्थान के बदमाश के पकड़े जाने की पुष्टि नही की है। तिघरा के आसपास अतंरराज्यीय वाहन चोर की मौजूदगी की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आ गई थी। पुलिस ने राजस्थान के इस बदमाश को पकड़ने के लिये पिछले 24 घंटे से फिल्डिंग जमा रखी थी। सोमवार की सुबह सटीक सूचना मिलने पर उसे पकड़ लिया है। आरोपी के पास हथियार भी मिला है।
लालू का राजस्थान में आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। यह बदमाश लग्जरी फोरव्हीलर वाहन चोरी कर अन्य राज्यों में ठिकाने लगाने के लिये इसके पास बड़ा नेटवर्क है। वाहन चोरी के अलावा हथियारों की तस्करी भी करता है।