बिट्ठल मार्केट में बनेगी मदुरई के विश्वप्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर की झांकी | BHOPAL NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत मंगलवार को जय मां वैष्णों दुर्गा उत्सव समिति बिट्ठल मार्केट हाट बाजार व्यापारी संघ समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक 10 नंबर मार्केट स्थित कमेटी हाल में संपन्न हुई। विजेश लुणावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा उत्सव समिति विट्ठल मार्केट में इस वर्ष तमिलनाडू मदुरई के मीनाक्षी मंदिर की झांकी का निर्माण करने जा रही है। 

मीनाक्षी मंदिर की संक्षिप्त कथा

हिन्दु पौराणिक कथानुसार भगवान शिव सुन्दरेश्वरर रूप में अपने गणों के साथ पांड्य राजा मलयध्वज की पुत्री राजकुमारी मीनाक्षी से विवाह रचाने मदुरई नगर में आये थे। मीनाक्षी को देवी पार्वती का अवतार माना जाता है। इस मन्दिर को देवी पार्वती के सर्वाधिक पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। इस मंदिर को मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर या मीनाक्षी अम्मां मन्दिर या केवल मीनाक्षी मन्दिर (तमिल: மீனாக்ஷி அம்மன் கோவில்) के नाम से पुकारा जाता है। यह भारत के तमिल नाडु राज्य के मदुरई नगर, में स्थित है।


यह है वो टीम जो झांकी की व्यवस्थाएं देखेगी

समिति ने झांकी की व्यवस्थाओं को लेकर 22 लोगों की टीम बनाई है जो अलग-अलग व्यवस्थाओं के प्रमुखों को दायित्व सौंपा गया है, जो निम्नानुसार है- झांकी की व्यवस्थाओं के प्रमुख झांकी मंच संचालक प्रमुख-श्री हरी खटीक, झांकी कार्यालय प्रभारी- श्री भीकम सिंह साहू, झांकी स्वागत प्रभारी- श्री विजय सिंह किरार, झांकी पूजा व्यवस्था प्रभारी- श्री कल्याण सिंह धाकड़, झांकी पूजा सामग्री प्रभारी- श्री संजीव साहू, झांकी पर भोजन व्यवस्था प्रभारी- श्री चंदर खटीक, झांकी में लेखा जोखा प्रभारी- श्रीमंजी वर्मा, झांकी विद्युत व्यवस्था प्रभारी- श्री बाबूलाल जयसवाल, झांकी मेला ग्राउंड प्रभारी- श्री मनीष विश्वकर्मा, झांकी में वीआईपी पास वितरण प्रभारी- श्री दीपक साहू, झांकी की बाहर की सुरक्षा प्रभारी- श्री गोविंद सोनोने, झांकी परिसर गैलरी सुरक्षा प्रभारी- श्री सुधाकर मराठे, झांकी मीनाक्षी मदुरई माता पंडाल प्रभारी- श्री मुकेश बाथम, झांकी मां दुर्गा जी के दरबार प्रभारी- श्री विशाल खटीक, झांकी प्रसाद वितरण प्रभारी- श्री प्रदीप साहू, झांकी पंडाल परिसर की साफ-सफाई प्रभारी- श्री लखन खटीक, झांकी सीसीटीवी कैमरा निगरानी प्रभारी- श्री जगदीश साहू, झांकी मीडिया प्रभारी- श्री मनीष पटेरिया, राजेंद्र गुप्ता, झांकी भंडारा व्यवस्था प्रभारी- श्री अजय उपाध्याय मुन्ना भैया, झांकी अग्नि सुरक्षा फायर ब्रिगेड प्रभारी- श्री राम राय, झांकी में दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को दर्शन कराने की व्यवस्था प्रभारी- श्री राकेश चौहान, झांकी में वीआईपी मेन गेट एंट्री प्रभारी-श्री भरत खटीक को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है।   

थोड़ी राजनीति भी होगी

विजेश लुणावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलायी गयी तीर्थ दर्शन योजना को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किए जाने के बाद भोपालवासियों को तीर्थ दर्शन यात्रा के माध्यम से भोपाल में ही मीनाक्षी मंदिर के दर्शन कराए जायेंगे। इस झांकी को भव्यता प्रदान करने के लिए लगभग 45 लाख रुपए खर्च किए जायेंगे। 

ये हैं आयोजन के प्रमुख चेहरे

इस अवसर पर दैनिक अखबार 'पत्रिका' समूह के डीजीएम वीपीएस भदौरिया, श्री मनोज अग्रवाल, जय मां दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक वरिष्ठ श्री सुनील पांडे, श्री सुधीर जाचक, श्री राजेंद्र गुप्ता, जय मां दुर्गा उत्सव समिति के संयोजक श्री हरिओम खटीक, झांकी के अध्यक्ष श्री भीकम सिंह साहू, व झांकी के पूर्व अध्यक्षगण पूर्व पदाधिकारी व अरेरा मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार विश्वकर्मा सहित मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अश्विनी राय, श्री मुकुल लोखंडे व राहुल पचौरी ने किया। संयोजक श्री हरिओम खटीक ने आभार व्यक्त किया।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !