ग्वालियर। जिले में संचालित अनुसूचित जनजाति तथा बालक एवं कन्या छात्रावासों में निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ग्वालियर द्वारा 9 अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। सभी अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र का तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर जवाब प्राप्त न होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ग्वालियर श्रीमती ऊषा पाठक द्वारा जिन अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं, उनमें अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक आश्रम उटीला रमाशंकर त्यागी, अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास तारागंज श्रीमती किरण धाकड़, अधीक्षक अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास झांसी रोड़ श्रीमती अर्चना अंधारे, अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास सीपी कॉलोनी मुरार श्रीमती सीमा हिण्डोलिया,
अधीक्षक अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास ठाठीपुर पी डी धानुक, अधीक्षक अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास मुरार श्रीमती सीमा हिण्डोलिया, अधीक्षक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मुरार श्रीमती सीमा हिण्डोलिया, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास उटीला श्री कल्याण सिंह तथा अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास मुरार श्रीमती अलका गौड़ शामिल हैं।