इंदौर। एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए कम आवेदन आने से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने विद्यार्थीयो को एक और मौका दिया हैं। एडमिशन के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा लिंक खोल दी गई है। अब विद्यार्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
फिलहाल विभागो ने खाली सीटो के बारे में जानकारी नही दी है। संभवतः 15 जुलाई तक स्थिति स्पष्ट होगी। विश्वविद्यालय ने 20 मई से सीईटी और डीईटी (डॉ. एंट्रेंस टेस्ट) में रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे। 10 जून तक पहले चरण में आवेदन आए। इसमें एमफिल में करीब 220 और पीएचडी में 400 सीटो पर तीन हजार विद्यार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराए। इस बीच कई विद्यार्थी आवेदन नही कर सके। वे विश्वविद्यालय प्रशासन से दोबारा लिंक खुलवाने की गुहार लगाते रहे।
बाद में सीटें बढने की उम्मीद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन को लेकर 30 जून से 10 जुलाई तक फिर लिंक शुरू कर दी है। सप्ताहभर में 800 से ज्यादा आवेदन और आ चुके है। तीन दिन में इनकी संख्या 1300 तक होने की उम्मीद है। अधिकारीयों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार 2500 से अधिक आवेदन बुलाने का लक्ष्य रखा है।