COMPETITIVE EXAM अच्छा नहीं गया तो युवती ने सुसाइड कर लिया | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। नगीन नगर में रहने वाली एक नवविवाहिता ने बुधवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें मर्जी से जान देने की बात लिखी। वहीं मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसे सताया जाता था।    

एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया मृतका आरती (Aarti Rathore) (25) पति प्रेमचंद राठौर (Premchand Rathore) है। उसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। बुधवार को उसकी प्रतियोगी परीक्षा थी, जिसका पर्चा बिगड़ गया था। उधर, मायके वालों का आरोप है कि सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला पति और सास उसे आए दिन परेशान करते थे। उसे दहेज में मिला सोफा और जेवर भी बेच चुके थे। उसने ब्यूटी पार्लर और सिलाई का कोर्स कर रखा था, लेकिन सास उसे कुछ भी करने नहीं देती थी।

परिजन का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद भी करीब एक घंटे तक पुलिस ने शव नहीं उतारा क्योंकि वहां एफएसएल टीम नहीं आई थी। टीआई का कहना है एफएसएल टीम दूसरी जगह व्यस्त थी, इस कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई थी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!