अध्यापकों ने राज्य शिक्षा सेवा नियुक्ति में गड़बड़ी दूर करने ज्ञापन सौंपा | ADHYAPAK SAMACHAR

बीना। अध्यापक /शिक्षक संघ के आह्वान पर बीना जिला के सागर अध्यापकों ने श्रीमती शांति ताम्रकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मप्र शासन भोपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें मांग की गई कि: 

1 - राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त ऐसे अध्यापक जिन्हें निलंबन उपरांत बिना किसी आरोप सिद्ध के बहाल किया गया है, उनके राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त के आदेश जारी किये जाए।
 2- राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के कर्मचारियों का राज्य स्कूल शिक्षा सेवा नियम 2018 के नियमानुसार सातवें वेतनमान का भुगतान शीघ्र कराया जाए,एवं 1जुलाई 18 से अब तक का एरियर भी शीघ्र जमा कराया जाये।
3- राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के समस्त कर्मचारियो के एम्प्लाई कोड तत्काल बनाये जावें।                   
4- अनुकंपा नियुक्ति के नियमो में बी. एड . , डी. एड . तथा टी .इ .टी .की अनिवार्यता को शिथिल कर लंबित प्रकरणो पर शीघ्र कार्यवाही की जाकर निराकरण किया जाये।
5- राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्ति हेतु शेष अध्यापकों के राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में नियुक्ति आदेश शीघ्र जारी किये जावें।

6- प्रदेश के अधिकाँश जिलोे में लगभग 2-3 वर्षों से लंबित राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के क्रमोन्नति  आदेश एवं वरिष्टता सूची जारी कराई जाए।
 7-  नवीन राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के शिक्षको को नियमित प्रतिमाह 1 तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जावे।
8-  छटवें वेतन की विसंगतियों को दूर किया जावे।एवं छटवें वेतन के एरियर की द्वतीय किश्त भी शीघ्र जमा करायी जावे।    
 9.हड़ताल अवधि के वेतन का शीघ्र भुगतान करवाया जावे।
  10. नगरीय निकाय के 98 के कई अध्यापक पुरे प्रदेश में आज तक प्रमोशन से वंचित हैं,जबकि ग्रामीण में 2006 तक के प्रमोशन पा चुके।कृपया इनका प्रमोशन प्राथमिकता से करने का प्रयास करें।
  11.  Aeo की नियुक्ति जल्द से जल्द[ की जाए!

ज्ञापन सौपने वाले अध्यापकों में
श्रीमती शांति ताम्रकार,शकुंतला जैन,वंदना चौबे,मंजू पंथी,मुमताज,रंजना सिंह,एस. राजपूत,पदम कंवर,,सुनीता अहिरवार,निर्मला श्रीवास्तव ,दीप्ति तिवारी, धाकड़ जी ,नरेश जाटव,मिनी तिवारी,राजेश जैन,अशोक अहिरवार,रागिनी साहू,ऋचा,जसवंत सींग, एस. एस. पाठक ,दीपक श्रीवास्तव, एन.के.अहिरवार, कदीर खान,राजेंद्र ठाकुर,बी.एस. सांवले,कुलदीप श्रीवास्तव, नागर जी,गणेशराम तिवारी,तथा अन्य साथी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!