भोपाल। मध्यप्रदेश की पत्रकारिता के स्तंभ, वरिष्ठ पत्रकार एवं भोपाल समाचार के संस्थापक साथी चंदा बारगल नहीं रहे। हृदयघात के कारण उनका निधन हो गया। चंदाभैया को गुरूवार सुबह 11 बजे मुक्तिधाम के लिए ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, मंत्री पीसी शर्मा सहित कई मंत्रियों एवं राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। गुरूवार 11 जुलाई 2019 को सुबह 11 बजे सुमित्रा परिसर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पत्रकार श्री चंदा बारगल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र रहे। मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर एवं भोपाल में उन्होंने पत्रकारिता के करीब 35 साल गुजारे। मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में उनकी अपनी ही पहचान थी। श्री बारगल ने भोपाल में राज एक्सप्रेस एवं प्रदेश टुडे को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराईं। श्री बारगल भोपाल समाचार के संस्थापक सदस्य थे।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा वरिष्ठ पत्रकार श्री चंदा बारगल के निधन का समाचार मिला। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवार को दुखद समय को सहन करने शक्ति प्रदान करे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शोक व्यक्त किया गया है।