UPSC EXAM: ज्ञानगंगा कॉलेज से कई परीक्षार्थियों के मोबाइल चोरी | JABALPUR NEWS

जबलपुर। यूपीएससी परीक्षा (UPSC examination) के दौरान तिलवारा स्थित ज्ञानगंगा कॉलेज (Gyan Ganga College) से दर्जनों परीक्षार्थियों के मोबाइल (MOBILE) चोरी हो जाने की घटना सामने आई है।   

परीक्षार्थियों की शिकायत पर तिलवारा थाना प्रभारी ने कॉलेज प्रबंधन से जवाब मांगा है। इधर सीसीटीवी फुटेज में कुछ नकाबपोश मोबाइलों की चोरी करते नजर आए हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी सारिका पाण्डेय का कहना है कि परीक्षार्थियों द्वारा साथ लाए सामान की सुरक्षा का जिम्मा कॉलेज प्रबंधन पर था। प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे इसकी जानकारी ली जा रही है। 

बताया जाता है कि जबलपुर समेत कई शहरों के परीक्षार्थी ज्ञानगंगा स्थित केन्द्र में परीक्षा देने पहुंचे थे। वे परीक्षा कक्ष से बाहर निकले तो मोबाइल फोन गायब थे। पुलिस व कॉलेज प्रबंधन दोनों ने एक-दूसरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थोप दी। परीक्षार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!