भोपाल। 3 से 4 महीने तक लगातर वेतन न मिलने से निराश अध्यापकों में वेतन मिलने की आस जाग गयी है। आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने पत्र जारी कर ऐसे सभी अध्यापकों की जानकारी मांगी है जो किसी भी कारण से वेतन से वंचित है। जानकारी 3 दिन के अंदर मेल द्वारा मांगी गईं है ताकि 42-009 में आवंटन जारी किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि ट्रायवल विभाग में 95 प्रतिशत अध्यापकों के एंप्लॉयी कोड जारी हो चुके है और उनका रेगुलर वेतन हेड से वेतन आहरित हो रहा है जो तकनीकी कारण वश वेतन प्राप्त नहीं कर रहे हैं। उनके लिए पुराने हेड में आवंटन जारी कर वेतन व्यवस्था की जायेगी। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन (TRIBAL WELFARE TEACHERS ASSOCIATION) ने आयुक्त आदिवासी विकास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है कि जिन्होंने एसोसिएशन के आग्रह पर विचार किया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी के सिंगौर व प्रदेश संयोजक मनीष पवार सुरेश यादव हेमेन्द्र मालवीय अरुण सिंह ने 10 जून को आयुक्त से मिलकर इस पर चर्चा की थी व बाद में पत्र लिखकर 42 हेड में बजट नहीं होने की सूचना दी थी और तत्काल बजट जारी करने की मांग की थी।