SAGAR में GUNA के आरक्षक, पत्नी, 3 बेटियों की मौत, एक्सीडेंट | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। गुना में पदस्थ मप्र पुलिस के आरक्षक सुभाष सप्रे, उनकी पत्नी एवं 3 बेटियों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया ज रहा है कि वो स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे जो रोड साइड खड़ी एक जेसीबी से टक्कर हुई और स्विफ्ट डिजायर कार क्रैश हो गई। 

गुना जिले के चाचौड़ा एसडीओपी कार्यालय में तैनात आरक्षक सुभाष सप्रे उसकी पत्नी गुड्डी और 3 बच्चियां कल रात सागर में एक शादी समारोह में शामिल होकर आरोन वापस लौट रहे थे, तभी रात एक बजे खुरई बाईपास पर इनकी स्विफ्ट डिजायर कार MP-08/CA /8466 एक खड़ी जेसीबी MP-15/DA /0326 से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही इन पांचों की मौत हो गई। कार चला रहा ड्राइवर इस हादसे में घायल है। 

मृतक आरक्षक का परिवार आरोन थाने के शासकीय आवास में निवास करता है। मृतक आरक्षक 2 दिन की छुट्टी लेकर चाचौड़ा से इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतकों के शवों का खुरई पोस्टमार्टम गृह में पीएम कराया जा रहा है। मृतकों के रिश्तेदारों को घटना की सूचना दे दी गई है, वे गुना से खुरई के लिए रवाना हो गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!