इंदौर। हीरानगर क्षेत्र के बजरंगनगर में रहने वाला 10वीं का छात्र गुरुवार रात से लापता है। उसे मां ने मोबाइल पर पबजी गेम (PubG games) खेलने से मना किया था। इससे वह गुस्सा होकर घर छोड़ गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बजरंग नगर निवासी ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई कि उनका 15 वर्षीय इकलौता बेटा हर्ष (HARSH) लापता है। माया सिलाई का काम करती है और उनके पति ट्रेवल्स पर हैं। माया ने करीब 15 दिन पहले स्मार्ट मोबाइल (Smart mobile) खरीदा था। वे जब भी शाम को काम से लौटती तो बेटा मोबाइल लेकर गेम खेलने लग जाता। कुछ ही दिनों में उसे ऐसी लत लग गई कि वह मोबाइल छोड़ता ही नहीं था। इस दौरान मां के मोबाइल पर आने वाले कॉल को भी वह काट देता था। गुरुवार रात करीब 9.45 बजे मां ने उससे मोबाइल देने का कहा और डांट लगा दी।
इस पर छात्र ने मोबाइल वापस दे दिया और घर से बाहर चला गया। मां को लगा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा लेकिन रातभर नहीं लौटा। परिजन रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश कर रहे हैं।