भोपाल। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से हुई मारपीट की घटना (Incident of assaulting a doctor) का विरोध करते हुए सोमवार को यानि की आज मेडिकल कॉलेज (Medical college) से जुड़े अस्पतालों (hospital) के डॉक्टर (Doctor) आज को हड़ताल (Strike) पर रहेंगे।
इसकी जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर सोमवार को सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के अवकाश पर रोक लगा दी। इस संबंध में सीएमएचओ (CMHO) ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही ओपीडी का समय दो घंटे बढ़ाकर सुबह सौ से शाम छह बजे तक किया गया है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने आईएमए, जूनियर डॉक्टर, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों के हित को लेकर हड़ताल नहीं करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक आयोजित कर अपनी बात रखने का आश्वासन दिया।