ONLINE OPD REGISTRATION, APPOINTMENT, BOOKING FOR AIIMS RAIPUR

Bhopal Samachar
भारत देश भर के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में OPD इलाज के लिए मरीज और उनके परिजन ONLINE REGISTRATION करा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS को देश के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके तहत मरीज और उनके परिजन ई - हॉस्पिटल पोर्टल की वेबसाइट पर MOBILE NUMBER और AADHAR NUMBER की मदद से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 

इसके लिए आपको केवल अपना आधार नंबर देना होगा और सारी प्रक्रियाएं बड़ी आसानी से पूर्ण हो जाएंगी। इसके साथ ही ओपीडी शुल्क 10 रुपए भी चुकाने होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक पावती मिलेगी जिसमें सारी जानकारियां दीं होंगी। दिए गए निर्धारित समय पर आपको एम्स में उपस्थित होना होगा। यहां से आपको सीधे डॉक्टर के पास भेज दिया जाएगा। 

भारत में एम्स के अस्पताल निम्न स्थानों पर हैं। आप नजदीकी किसी भी अस्पताल के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे या किसी विशेषज्ञ की मदद लेने की भी आवश्यकता नहीं है। 
आपको केवल यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी
1.  Verify yourself using Mobile No. सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें। 
2.  Choose Hospital / Department उस अस्पताल और विभाग का नाम चुनें जहां ओपीडी के लिए जाना है। 
3.  Select date of appointment उस तारीख का चुनाव करें जब डॉक्टर से मिलने जाना है। 
4.  Verify yourself using Aadhaar Number अपना आधार नंबर वेरीफाई करें
5.  Get confirmation sms आपके मोबाइल एप एसएमएस आ जाएगा। डॉक्टर से आपकी मुलाकात निर्धारित हो गई है। 

AIIMS New Delhi 
AIIMS Bhopal, Madhya Pradesh
AIIMS Bhubaneswar, Odisha
AIIMS Jodhpur, Rajasthan
AIIMS Patna, Bihar
AIIMS Raipur, Chhattisgarh
AIIMS Rishikesh, Uttarakhand
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/अपाइंटमेंट के लिए यहां क्लिक कीजिए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!