परिवार के परकोटे से मुक्त होती पिछड़ी जातियां | MY OPINION by Dr AJAY KHEMARIYA

डॉ अजय खेमरिया। डॉ राममनोहर लोहिया का एक सुप्रसिद्ध नारा था "पिछड़ा पावे सौ में साठ" यानि सत्ता की भागीदारी में पिछड़ों का आनुपातिक प्रतिनिधित्व साठ फीसदी होना चाहिये इस साठ  फीसदी में केवल पिछड़े नही थे बल्कि वे दलित के साथ महिलाओं को भी शामिल करते थे। आज के दौर की संसदीय राजनीति में लोहियावाद से निकली बड़ी परम्परा मौजूद है जिसे 2019 के लोकसभा चुनावों ने बुरी तरह से हिला कर रख दिया है इतना हिला दिया कि लोहिया की आत्मा नकली वारिसों से  आज मुक्त होकर वाकई मोक्ष गति को प्राप्त हुई होगी।लोहियावाद की समावेशी विरासत को जिस हद दर्जे तक उनके नामधारियों ने विकृत औऱ विद्रूप किया उसका अंत तो अवश्यंभावी ही था ,मोदी इसके संवाहक बन गए जिन्होंने हिंदुत्व,विकास,औऱ राष्ट्रवाद के  समिश्रित  उपकरण से लोहिया जैसे महान विचारक की वैचारिकी पर लगे ग्रहण को करीने से हटा दिया।

सब गणित,सब प्रमेय,सभी समीकरणों का मानो हिन्द महासागर में पिंडदान हो गया हो।वस्तुतः सामाजिक न्याय के नकली आवरण में परिवार और जातिवाद के इस सियासी सन्त्रास का अंत होना ही था क्योंकि जिंदा कोमें वैसे भी बहुत इंतजार नही करती है।जाति की राजनीति दो धारी तलवार ही है एक न एक दिन उससे आपको लहुलुहान होना ही होता है।सैफई(मुलायम) से लेकर पाटलिपुत्र(लालू) तक सीमांध्र से लेकर पानीपत सब दूर जिन जातीय अस्मिता की अट्टालिकाओं को खड़ा किया गया था वे इस चुनाव में उसी सामाजिक न्याय के हथियार से जमीदोज कर दी गई जिनकी बुनियाद पर टिकाई गई थी। जननायक कर्पूरी ठाकुर,रामसुंदर दास,चौधरी चरण सिंह,लालू ,मुलायम,नीतीश,पासवान,चौटाला, देवेगौड़ा,जैसे नेताओं ने कभी लोहियावाद का झंडा बुलंद  किया औऱ संसदीय राजनीति में 1967 में  सफलतापूर्वक स्थापित भी हुए।लेकिन जिस पिछड़ी अस्मिता के नाम पर इन नेताओं की पहचान स्थापित हुई उसकी बुनियाद किसी एक जाति या जाति समीकरण पर नही टिकी थी बल्कि लोहिया की समावेशी पिछड़ी अवधारणा का साकार  स्वरूप था गैर कांग्रेसवाद औऱ पिछडो का यूं मुख्यधारा में आना।

बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर नाई जाति के थे लेकिन उनके नेतृत्व में बिहार के यादव,कुर्मी,कोइरी,मल्लाह,मुसहर,निषाद,पासवान,मौर्या जैसी सभी जातियां शामिल थी।चौधरी चरण सिंह केवल जाटों के नेता नही थे किसान,गरीब,मजदूर चरण सिंह में अपना अक्स देखता था।1990 में वीपी सिंह के मंडलवाद ने लोहिया के पिछडावाद की कब्र खोदने का काम किया सही मायनों में ये वो दौर था जब लोहिया ओझल होते गए और उनके नाम से जाती और घरानों की दुकाने सजती गई।बिहार में लालू यादव ने यादव- मुस्लिम के माय समीकरण को ईजाद कर लोहियावाद को माईवाद में तब्दील कर जननायक कर्पूरी ठाकुर को खूंटी पर टांग दिया।उनके सियासी छाते में अब यादव जाती और उनका भरापूरा परिवार ही था  मजबूरी में आडवाणी की रथयात्रा से डराए गए मुस्लिम इस छतरी में बंधुआ की तरह जोड़े गए।कमोबेश यही समीकरण मुलायम सिंह ने यूपी में बनाया 6 दिसम्बर 1990 को कारसेवकों पर गोली चलवाकर उन्होंने खुद ही मौलाना मुलायम का तमगा हासिल कर लिया।इस तमगे के सहारे उन्होंने ऒर माई के जरिये लालू ने यादवों को राजनीतिक रूप से इतना ताकतवर बना दिया कि लोहिया की पिछड़ी अवधारणा यादवों की बंधक बनकर रह गई।

ये यादव मुस्लिम का जोड़ बंटे हुए वोटर्स के बीच  ढाई दशक तक कामयाब भी रहा।लेकिन इस यादवी वर्चस्व के बीच कुर्मी,पासवान,निषाद,कोइरी,मौर्या,गुर्जर जाट जैसी जातियों के बीच भी अस्मिता  दबी जुबान से मुखरित होती रही बीजेपी के दिग्विजयी अध्यक्ष अमित शाह ने इस दबी ऒर बिखरी पिछड़ी अस्मिता को करीने से मथा। नतीजा 2014 में ही आ गया था यूपी बिहार में ,लेकिन बाबजूद परिवार  औऱ चाटुकारो की चमक में घिरे खानदानों को यह समझ नही आया जो 2019 में लोगो ने  करके दिखा दिया।पिछड़ी अस्मिता को यादव ऒर खासकर परिवार के परकोटे तक सीमित करना अंततः इन नव सामन्तों को ही भारी पड़ा।पाटलिपुत्र से मीसा भारती ,मधेपुरा से शरद यादव,बदायूं से धर्मेंद्र यादव,कन्नौज से डिंम्पल यादव,फिरोजाबाद से अक्षय यादव,जैसे परिणाम सामान्य हार जीत वाले नतीजे न होकर सामाजिक न्याय के नए व्याकरण की रचना जैसी परिघटना है! धर्मेंद्र यादव को बीजेपी की संघमित्रा मौर्या ने हराया है जो खुद भी पिछड़ी मौर्या जाति से आती है ,पाटलिपुत्र में मीसा को  रामकृपाल यादव ने हराया है जो पिछड़े है यादव है पर परिवार के नही है।

कन्नौज में डिंम्पल एक नोजवान से इसलिये हार गई क्योंकि उन्हें वहां के यादव मुस्लिम के अलावा किसी ने वोट नही दिया।सैफई औऱ पाटलिपुत्र लिमिटेड के सफाए के बुनियादी कारण  सही मायनों में लोहियावाद का परिवारों औऱ जातियों से उन्मुक्त होना ही है।यूपी बिहार के नतीजे बताते है कि नकली अस्मिताओं के महल पर ठसक से खड़े परिवारों को न केवल दूसरी पिछड़ी जातियों ने खुली चुनोतियाँ दी बल्कि खुद की उनकी बिरादरियों ने भी उन्हें जमीन सुंघाने में संकोच नही किया।सैफई (मुलायम)खानदान औऱ उनके इर्दगिर्द रहने वाले यादवों की जो रईसी पिछले 25 बर्षो में उपजी उसकी जद में यूपी के सभी यादव आते हो ऐसा नही है मेरे बुंदेलखंड इलाके में चिन्हित यादव परिवारों के पास हर मॉडल की लग्जरी गाड़ियां रहती,उनके बच्चे महंगे स्कूलों में पढ़ते है ,उनकी शादियां भी सैफई महोत्सव जैसी होती है लेकिन यही सम्पन्नता का विभेद लोहियावाद को यूपी में जिंदा कर गया 2014, 2017 औऱ 2019 के चुनावों में।यूपी के आंकड़े बताते है कि 80 फीसदी कुर्मी कोइरी,मोर्या वोटर ने यूपी में बीजेपी को वोट किया सिर्फ 4 फीसदी ने महागठबंधन को।

23 फीसदी यादव भी इस बार बीजेपी को वोट करके आये है ये वही यादव है जो अस्मिता के नाम पर सैफई सिंडीकेट द्वारा ठगे जाते रहे है और मायावती ने जो आरोप गठबंधन तोड़ने पर लगाया था कि अखिलेश अपने यादवों के वोट ट्रांसफर नही करा पाए है।इन 23 फीसदी को न तो सैफई परिवार से कुछ मिला न मायावती के राज में जाटवों ने इन्हें छोड़ा। मजबूरी में वे मोदी की छतरी के नीचे आ गए।आंकड़े बताते है कि यूपी में केवल 60 फीसदी यादव वोट महागठबंधन को गया है।यूपी में सैफई(मुलायम) की तरह ही चौधरी परिवार को भी जाटों ने 2014 की तरह फिर से नकार दिया पिता पुत्र की पार्टी लोकदल को जाटों की पार्टी कहा जाता था लेकिन इस बार भी जाटों ने चुना तो जाटों को ही लेकिन चौधरी खानदान के नही ।प्रो संजीव बालियान, औऱ सत्यपाल सिंह जैसे जाट सांसद का जीतना छोटे चौधरी युग का समाहार है।आंकड़े बताते है 91 फीसदी जाटों ने यूपी में बीजेपी को वोट किया है।

कमोबेश बिहार में भी नव लोहियावाद की यही थ्योरी कामयाब रहा।बिहार में मात्र 55 फीसदी यादव ही लालू एन्ड कम्पनी के पास टिक पाए और पूरा कुनबा मय समधी के बिहार में हार गया।बिहार के पोस्ट पोल आंकड़े बताते है कि 21 फीसदी यादवों ने एनडीए को वोट किया है ये भी वही यादव है जो लालू परिवार के लिये 25 साल लड़ते रहे लेकिन उनके परिवार वैसे ही तंगहाली औऱ झूठे मुकदमें बाजी झेलते रहे।70 फीसदी कुर्मी,76 फीसदी अन्य ओबीसी जातियों का मोदी के लिये ध्रवीकरण बिहार में बता रहा है कि कैसे पिछड़ी जातियां अब परिवारों के परकोटे से बाहर निकल कर नव  लोहियावाद के लिये फिलहाल तो मोदी के साथ खड़े होकर लालू, मुलायम,देवगौड़ा, चौटाला,जैसे लोगो को यही सन्देश दे रही है कि वे परिवारों की बंधक नही है।मायावती भले 10 सीट जीत गईं हो पर उन्हें भी अहसास हो चुका है कि शाही शानोशौकत की जिंदगी और दलितों की बात साथ साथ नही चल सकेगी।
MY OPINION समाज के बुद्धिजीवियों का स्वतंत्र मंच है। यहां मौलिक रचनाएं बिना मिलावट के संग्रहित की जा रही हैं। ताकि बौद्धिक वट वृक्ष हरियाते रहें और समाज का पर्यावरण दूषित होने से बच सके। आपके विचार सादर आमंत्रित हैं। हमारा ईपता है: editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!