रेव पार्टी में ड्रग्स के नशे में अर्धनग्न डांस कर रहीं थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस | KIHIM MUMBAI RAVE PARTY

Bhopal Samachar
महाराष्ट्र के रायगड जिले में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का पर्दाफाश किया है। एक मशहूर बिजनेसमैन की रायगड के कीहिम बीच पर स्थित आलीशान कोठी में रेव पार्टी चल रही थी। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस का यहां बॉलीवुड एवं टीवी की कई एक्ट्रेस ड्रग्स के नशे में अर्धनग्न अवस्था में डांस करतीं हुईं मिलीं। 

पुलिस ने कोठी पर छापा मारकर शराब, चरस, कोकीन समेत कई नशीले ड्रग्स भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से कई पुरुष और महिलाओं को अरेस्ट किया है।पुलिस के मुताबिक, रेव पार्टी में कई मशहूर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस भी शामिल थीं। पकड़े गए लोगों में अधिकतर ने ड्रग्स का सेवन किया हुआ था।

इसके अलावा पुलिस ने कोठी से ड्रग डीलर और उसके साथियों को अरेस्ट किया है। जिस कोठी पर रेव पार्टी चल रही थी वह एक मशहूर बिजनेसमैन की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने रेव पार्टी में पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!