
पूछताछ पर पाया गया कि अंजली बर्मन (Anjali Burman) उर्फ बबली (BABLI) की शादी घंसैर निवासी अनिल नेमा से नवम्बर 2018 में हुई थी, शादी के दो सप्ताह बाद ही अंजली बर्मन अपने पति को छोडकर मायके आदर्श नगर ग्वारीघाट में रहने लगी थी। कुछ दिनों बाद अंजली बर्मन की राजेश पटेल (Rajesh Patel) से मुलाकात हुई, दोनों की मेल मिलाप होने लगा तथा राजेश बबली से प्यार करने लगा। वह शादी करना चाहता था लेकिन बबली के परिवार वाले सहमत नहीं थे । अंजली बर्मन के साथ महेन्द्र कुशवाहा पढ़ता था जिससे अंजली बर्मन के प्रेम सम्बंध थे। महेन्द्र कुशवाहा अचानक बबली बर्मन की जिंदगाी में आया फिर कुछ ऐंसा हुआ कि बबली उससे बेतहाशा प्यार करने लगी और राजेश पटेल से बातचीत करना बंद कर दिया। इधर राजेश बबली को आये दिन मिलने के लिये परेशान करने लगा, यह बात बबली ने महेन्द्र कुंशवाहा को बतायी व राजेश पटेल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
इस योजना में महेन्द्र कुंशवाहा के बचपन के दोस्त नरेन्द्र अहिरवार ने भी साथ दिया। महेन्द्र कुशवाहा ने अंजली को मिर्च पाउडर एवं नरेन्द्र को चाकू खरीदकर दे दिया। योजना के मुताबिक अंजली ने फोन कर राजेश पटेल को मिलनें के लिये बुलाया। राजेश पटेल को यही दानों आरोपी अपनी मोटर बाइक पर बैठाकर अंधुआ के नहर किनारे बने मछली पालन केन्द्र के बाजू में मुकुल चौहान के खाली प्लाट पर ले गए। प्लाट पर पहुंचते ही अंजली ने अपने पास छिपाकर रखा मिर्च पाउडर को राजेश पटेल के चेहरे पर डाल दिया और नरेन्द्र ने राजेश पर चाकू से दनादन वार कर गला रेत दिया। इसके बसद पास ही पडा पत्थर उठाकर महेन्द्र कुशवाहा ने राजेश पटेल के सिर पर उठाकर कई बार पटका।