INDORE NEWS: विंटेज CAR & BIKES का कलेक्शन देखना है तो संडे को रॉयल कॉनक्लेव आइए

इंदौर। राजसी ठाठ-बाट और शान का पर्याय मानी जाने वाली विंटेज कारों का खूबसूरत कलेक्शन रविवार को शहर में होने जा रहे शो (VINTAGE CAR SHOW INDORE) में नज़र आएगा। इस रॉयल कॉनक्लेव (ROYAL CONCLAVE) में 1939 से 1993 मॉडल्स की कार और बाइक्स शामिल की जा रही हैं। यहां विंटेज कार के तकरीबन 50 मिनिएचर मॉडल भी देखे जा सकेंगे जो अर्जुन सिंह बिसेन के नायाब कलेक्शन से चुनकर यहां प्रदर्शित किए जाएंगे। 

रविवार को होटल मैरियट में कराए जाने वाले रॉयल कॉनक्लेव के बारे में आयोजक देव गुप्ता ने बताया कि महू विंटेज क्लब से शो में विंटेज बाइक्स और कार डिस्प्ले की जाएंगी। क्लब के राजकुमार सोनी यहां बीएसए 1939 से 52 मॉडल्स की चार बाइक लाने वाले हैं। पहले सिर्फ आर्मी में इनका उपयोग होता था। सिविलियंस के लिए ये काफी साल बाद आम हुईं। नॉर्टन 1938 मॉडल, ट्रायम्फ 1939, रॉयल एन्फील्ड 1939, जावा 1965 मॉडल की बाइक्स और लम्ब्रेटा 1962 का मॉडल लाया जाएगा। 

इंग्लैंड की स्टैंडर्ड कार, जिसे भारत में बेबी हिंदुस्तान के नाम से प्रचारित किया गया था, वो भी यहां देखी जा सकेगी। ये 1952 का मॉडल है। नईमुद्दीन कुरैशी विलीज़ जीप 1948 मॉडल के साथ कैसर विलीज़ स्टेशन वैगन 1965 मॉडल भी एग्जीबिट करेंगे। राव श्रीकांत मंडलोई जमींदार 1971 डब्ल्यु 115 और 1993 की डब्ल्यु 124 एग्जीबिट करेंगे। ये दोनों ए-क्लास गाड़ियां हैं, और दोनों लेफ्ट हैंड हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!