सबसे सस्ता HOME LOAN किस BANK में मिल रहा है, यहां जानिए

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपना एक घर हो और आज के समय में इस सपने को लोन लेकर पूरा किया जा सकता है। HOME LOAN किसी भी व्यक्ति की तरफ से लिए जाने वाला सबसे बड़ा LOAN होता है जिसकी अवधि 15 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक हो सकती है। 

एक समय पर होम लोन के तहत जितना अमाउंट लिया जाता है वह FINAL PAYMENT की आखिरी तारीख तक लगभग डबल हो चुका होता है। देश में बहुत से बैंक और एनबीएफसी (BANK AND NBFC) होम लोन की पेशकश करते हैं। होम लोन लेते वक्त उस आवेदक की मासिक इनकम (MONTHLY INCOME) और उसकी लोन लेने की क्षमता देखी जाती है और यह देखा जाता है कि कितनी वैल्यू की प्रॉपर्टी के लिए लोन लिया जा रहा है उसके बाद लोन की प्रोसेसिंग की जाती है।

अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में विचार कर कर रहे हैं तो आज हम आपको भारत के 15 लोकप्रिय बैंकों की तरफ से पेश किए जाने वाले होम लोन के बारे में बता रहे हैं और इनकी ब्याज दर (INTEREST RATE) से लेकर EMI तक की जानकारी दे रहे हैं। 

इन बैंकों का होम लोन सबसे सस्‍ता है 


Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !