ग्वालियर। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित जीआरपी थाने में शार्टसर्किट के चलते भडक़ी आग को समय रहते भले ही बुझा दिया गया था, लेकिन घटना के बारह घंटे बाद भी थाने की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने के कारण थाने का कामकाज प्लेटफार्म पर कुर्सी टेबल डालकर पुलिस कर्मी कर रहे हैं।
शनिवार की रात जीआरपी थाने की केबल में आग लगने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई थी, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने की बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी।
लेकिन बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किये जाने के कारण थाने के पुलिस कर्मी थाने के बाहर प्लेटफार्म पर कुर्सी टेबिल डालकर थाने पहुंचने वाले फरियादियों की पीड़ा सुनकर संबंधित कार्रवाई प्लेटफार्म पर ही बैठकर कर रहे हैं