GWALIOR NEWS : दाल बाजार कारोबारी से 45 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। दाल बाजार के कारोबारी से 45 लाख का मुर्गी दाना मंगाकर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने तमिलनाडू (Tamilnadu) से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया है। पुलिस अब उससे उसके पिता के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। 

कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि दाल बाजार कारोबारी सुरेश अगीचा (Suresh Agicha) का थोक कारोबार है। कुछ माह पूर्व उनसे श्रीपलनी मुर्गन फीड्स नामाकल (SriPauli Murgan Feeds Namalak) तमिलनाडू के संचालक केके कण्डास्वामी और उनके बेटे रामकुमार कण्डास्वामी ने आर्डर देकर 45 लाख रुपए का मुर्गी दाना मंगाया। मुर्गी दाना भेजने के कई दिन बीतने के बाद भी उन्होंने उनका पैमेंट नहीं किया। 

जब सुरेश ने केके और उसके बेटे रामकुमार से संपर्क किया तो वे धमकी देने लगे। धमकी मिलते ही वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पांच दिन की मेहनत के बाद आरोपी रामकुमार को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 25 जून तक की पुलिस रिमाण्ड पर सौपा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!