ग्वालियर। सगाई के बाद युवक-युवती से मिलने लगा। एक दिन अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किया और शादी का आश्वासन देकर शोषण करता रहा, जब दो साल गुजरने के बाद भी वह शादी के लिए गंभीर नहीं हुआ तो छात्रा ने उस पर दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। शोषण (exploitation) की शिकार छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जनकगंज थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि शांती नगर निवासी 20 वर्षीय युवती की सगाई आमिर खान (AAMIR KHAN) से तय हुई थी। सगाई होने के बाद वे आपस में मिलने लगे और एक दिन उसे अकेला देखकर आरोपी ने उससे गलत काम किया और शादी का झांसा देकर शोषण करने लगा।
अब जब छात्रा ने दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। जिस पर छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक आमिर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार (RAPE) का मामला दर्ज कर लिया है।