एकलव्य आवासीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू | EKLAVYA ADARSH AWASIYA VIDYALAYA

भोपाल। मध्यप्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EKLAVYA ADARSH AWASIYA VIDYALAYA) में कक्षा 7वीं, 8वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में रिक्त सीटों पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों से आवेदन 11 जून की शाम 5 बजे तक आमंत्रित (ADMISSION) किये गये है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार रिक्त सीटों पर प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जायेगा। उक्त कक्षाओं में हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम से गणित, जीव विज्ञान, कामर्स में सीधे प्रवेश हेतु वे ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिन्होने कक्षा 6टी, 7वीं, 9वी, 10वीं एवं 11वीं सीबीएसई पाठ्यक्रम से 60 या 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो उन्हे मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। 

विद्यार्थी आवेदन पत्र के साथ पिछली कक्षा उत्तीर्ण अंकसूची की छायाप्रति तथा स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करे। आवेदन पत्र 11 जून 2019 तक कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय के समक्ष प्रस्तुत करना है। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी व आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाईट से भी प्राप्त की जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!