CBSE : बोर्ड के प्रैक्टिकल्स एक्जाम दूसरे स्कूलों में होंगे | EDUCATION NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। सीबीएसई अब 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल्स अन्य स्कूलों में करवाने पर विचार कर रहा है। अभी तक प्रैक्टिकल एक्जाम संबंधित स्कूल में ही करवाए जाते थे, लेकिन अब थ्योरी एक्जाम की तर्ज पर ही बोर्ड प्रैक्टिकल्स को भी अन्य सेंटर्स पर कंडक्ट करवाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों के सेंटर एक ही जगह रखे जाएंगे।   

बोर्ड इस नियम को 2020 सत्र से ही लागू करेगा। कुछ स्कूलों में प्रैक्टिकल्स कंडक्ट करवाने के लिए लैबोरेटरी व पर्याप्त साधन नहीं होने की वजह से बोर्ड इस ओर विचार कर रहा है। बोर्ड के ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि अगर 2020 सत्र में यह निर्णय ले लिया जाता है, तो इसके साथ ही प्रैक्टिकल एक्जाम की मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया जा सकता है। प्रेक्टिकल एक्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी दिए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बोर्ड ने ह्यूमैनिटीज के लिए भी प्रैक्टिकल्स कंडक्ट करवाने के निर्देश दिए थे, ताकि बोर्ड एक्जाम को और भी रिलेवेंट बनाया जा सके। इससे रिजल्ट में पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही स्टूडेंट्स में कॉम्पीटिशन का भाव भी जागेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!