इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने भारतीय मानक ब्यूरो के एक अधिकारी को रिश्वत लेतेे हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी रिश्वत लेने के लिए भोपाल से इंदौर आया था। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के भोपाल स्थित आंचलिक कार्यालय में पदस्थ वैज्ञानिक (ब वर्ग) अरुण कुमार शंखवार (Arun Kumar Shankwar) को रिश्वत (BRIBE) लेते इंदौर में रंगे हाथ पकड़ा है।
इंदौर के उद्योगपति सुनील अजमेरा ने शिकायत की थी कि उसने अपने उत्पाद के लिए ISI मानक प्रदान करने के संबंध में बीआईएस के भोपाल स्थित कार्यालय में आवेदन दिया था। वहां पदस्थ वैज्ञानिक अरुण शंखवार ने आईएसआई मार्क प्रदान करने के लिए सुनील से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत मांगे जाने पर सुनील ने लोकायुक्त में बीआईएस अधिकारी की शिकायत की।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और फरियादी से कहा कि वह रिश्वत की प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपए देने के लिए आरोपी को इंदौर बुलाए। रिश्वत लेने के लिए शनिवार को अरुण भोपाल से इंदौर आया।