भोपाल। कान्हा फनसिटी वाटर पार्क (Kanha Funcity Water Park) में परिवार के साथ पहुंची महिला प्रोफेसर (Lady Professor) के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस दौरान स्टाफ ने उनके भाई के साथ मारपीट भी की।
मिसरोद पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पद्मनाभ नगर निवासी महिला प्रोफेसर रविवार को परिवार के साथ कान्हा फनसिटी पहुंची थीं। वाटर स्लाइडिंग के दौरान यहां के स्टाफ नितिन राठौर (Nitin Rathore) ने बदसलूकी कर दी। वह बेहद खराब तरीके से बात कर रहा था। प्रोफेसर ने अपने भाई को बुलाया। बहस करते हुए स्टाफ ने भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मिसरोद पुलिस को बुलाया तो उनके सामने भी स्टाफ बदसलूकी करता रहा।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर स्टाफ के खिलाफ और स्टाफ की शिकायत पर महिला के भाई के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।