भोपाल। फूल की दुकान में काम करने वाला युवक छठवीं कक्षा की छात्रा का हाथ पकड़कर कमरे में खींचने लगा। उसने पानी की बोतल देने के नाम पर छात्रा को अपने पास बुलाया था। छात्रा का शोर सुनकर इकट्ठा हुई भीड़ को देखते ही आरोपी ने खुद को दुकान में बंद कर लिया।
मौके पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले आई और गिरफ्तार कर लिया। टीआई एसएस कुशवाहा के मुताबिक 12 वर्षीय बच्ची कक्षा छठवीं की छात्रा है। पुरानी मंडी के पास फूल की दुकान पर काम करने वाले 35 वर्षीय नंद किशोर (Nand Kishore) को वह पहचानती थी। सोमवार रात दस बजे आरोपी ने उससे पानी की बोतल मांगी। छात्रा के पहुंचने पर आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे दुकान के अंदर खींचने लगा। छात्रा ने जैसे-तैसे हाथ छुड़वाया और शोर मचाते हुए भागी। उसका शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई।
भीड़ का आता देख आरोपी ने खुद को दुकान में बंद कर लिया। नाराज महिलाएं आरोपी को अपने हवाले करने की मांग पुलिस से कर रही थीं। समझाइश देने के बाद पुलिस ने आरोपी को दुकान से निकाला और उसे थाने ले आई।