BHOPAL NEWS : पानी मांगने के बहाने युवक ने छात्रा को पकड़कर कमरे में खींचा

भोपाल। फूल की दुकान में काम करने वाला युवक छठवीं कक्षा की छात्रा का हाथ पकड़कर कमरे में खींचने लगा। उसने पानी की बोतल देने के नाम पर छात्रा को अपने पास बुलाया था। छात्रा का शोर सुनकर इकट्ठा हुई भीड़ को देखते ही आरोपी ने खुद को दुकान में बंद कर लिया। 

मौके पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले आई और गिरफ्तार कर लिया। टीआई एसएस कुशवाहा के मुताबिक 12 वर्षीय बच्ची कक्षा छठवीं की छात्रा है। पुरानी मंडी के पास फूल की दुकान पर काम करने वाले 35 वर्षीय नंद किशोर (Nand Kishore) को वह पहचानती थी। सोमवार रात दस बजे आरोपी ने उससे पानी की बोतल मांगी। छात्रा के पहुंचने पर आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे दुकान के अंदर खींचने लगा। छात्रा ने जैसे-तैसे हाथ छुड़वाया और शोर मचाते हुए भागी। उसका शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। 

भीड़ का आता देख आरोपी ने खुद को दुकान में बंद कर लिया। नाराज महिलाएं आरोपी को अपने हवाले करने की मांग पुलिस से कर रही थीं। समझाइश देने के बाद पुलिस ने आरोपी को दुकान से निकाला और उसे थाने ले आई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!