BHOPAL NEWS : खादी परिधान प्रतियोगिता में MP के सभी विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे, 31 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

NEWS ROOM
भोपाल। RGPV भोपाल में इंटर-यूनिवर्सिटी खादी परिधान प्रतियोगिता कराने जा रहा है। प्रतियोगिता समन्वयक प्रो. अर्चना तिवारी के अनुसार, खादी पर फैशन शो (Fashion shows on khadi) का आइडिया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का था। यह भारतीय परिधान खादी की यह प्रतियोगिता फैशन शो "अभिकल्पन-ट्रांसफॉर्मिंग खादी एन एजलेस एडवेंचर' (Design-Transforming Khadi N 'Ageless Adventure) के रूप में होगी। प्रदेश के शासकीय और निजी विश्वविद्यालय, संबद्ध कॉलेजों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।  

कम्टीशन में पार्ट लेने के लिए मप्र की किसी भी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट कर सकते हैं अप्लाई 


15 मई से 31 जुलाई - खादी परिधान प्रतियोगिता के लिए फ्री-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

16 जून से 31 जुलाई - डिजाइन के स्केच भेजने होंगे 

1 अगस्त से 30 अगस्त - स्टूडेंट्स को अपनी ड्रेस भेजनी होगी 

20 सितंबर - फाइनल ड्रेस रिहर्सल 

1 अक्टूबर - फैशन शो, मिंटो हॉल में 

प्रतियोगिता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु 

सूत्राकृति - कन्वोकेशन के पारंपरिक परिधान प्रदर्शित होंगे, जिसमें प्रकृति से जुड़े हुए रंग के परिधान शामिल होंगे। 
वस्त्राकृती - कन्वोकेशन के समकालीन परिधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। इन परिधानों के लिए ब्लैक और बेज कलर पैलेट दी गई है। 
अलंकृता- स्टूडेंट्स को ड्रेसेज में अपने मन-मुताबिक क्रिएटिविटी दिखाने का मौका दिया जाएगा, इसमें वे ड्रेपिंग के अलग-अलग तरीकों को ट्राय कर सकते हैं। 
खादी संहिता- प्रतिभागी को खादी को लेकर अपना नजरिया पेश करना होगा, इसमें स्टूडेंट्स पेस्टल कलर पैलेट इस्तेमाल कर सकते हैं। 
प्राइज- प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को आरजीपीवी द्वारा ग्रैंड, गोल्ड व सिल्वर पुरुस्कार से नवाजा जाएगा। कैश प्राइज भी है। सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। 
फीस- प्रतियोगिता के लिए पंजीयन निशुल्क है। 

प्रतियोगिता के लिए जानकारी आरजीपीवी की वेबसाइटrgpv.ac.in और फेसबुक, इंस्टाग्राम (अभिकल्पन आरजीपीवी) पर उपलब्ध है। 

प्रतियोगिता को आरजीपीवी में स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. अर्चना तिवारी, स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एन्वॉयर्नमेंट मैनेजमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सविता व्यास और विमन्स पॉलीटेक्निक कॉलेज की फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की एचओडी अंजू चौरसिया कोऑर्डिनेट कर रही हैं, जबकि शो में फैशन एक्सपर्ट सपना सिंह परमार हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!