यमुना एक्सप्रेस एक्सीडेंट में मप्र के 3 यात्रियों की मौत | MP NEWS

भिंड। यमुना एक्सप्रेस वे पर बलदेव थाना इलाके के गढ़सौली के पास रविवार रात सड़क हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हो गए। मृतकों में 3 मध्यप्रदेश के भिंड एवं मुरैना जिले के निवासी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली से भिंड आ रही थी बस
नोएडा से एक स्लीपर कोच बस (यूपी 22 टी 5303) रविवार को भिंड के लिए रवाना हुई थी। लेकिन देर रात मथुरा जिले के थाना बलदेव इलाके के गांव गढ़सौली के पास बस बेकाबू होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के जसवंत अस्पताल में भर्ती कराया है। 

मृतकों की हुई शिनाख्त
मृतकों में मध्य प्रदेश के भिंड के नयागांव निवासी बृज किशोर सिंह पुत्र मुन्नी सिंह, रेखा पुत्री उदय सिंह और जालौन के सिरसकलार थाना इलाके के सुमोला निवासी राकेश पुत्र तकदीर, मुरैना के सबलगढ़ थाना इलाके के सबलगढ़ निवासी विनीता पत्नी रिंकू सिंह शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!