बीपी, शुगर जैसी स्थाई बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को VRS देने के आदेश | MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय क्षेत्र 19 भोपाल श्री सुदाम खाड़े (IAS) ने उन सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की अनुशंसा की है जो स्थाई रूप से किसी ना किसी बीमारी, जैसे बीपी, हृदयरोग, डायबिटीज इत्यादि से पीड़ित हैं। 

कलेक्टर सुदाम खाड़े (IAS) ने विभाग के प्रमुख अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर के नाते निर्देशित किया है कि वो ऐसे सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दें जो स्थाई रूप से किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित हैं और चुनाव ड्यूटी नहीं कर पाए। भोपाल समाचार के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार कुल 6 कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के निर्देश दिए गए हैं। 

इन कर्मचारियों को वीआरएस देने के आदेश
सुनील कुमार खरे सहायक सांख्यिकी अधिकारी
अहमद बेग अधीक्षक मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
नीरज दुबे अनुसंधान सहायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
अशोक कुमार मेहरा समयपाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
आरिफर खान मैकेनिक ग्रेड 3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
श्रीमती उमा सक्सेना सहायक ग्रेड 2 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !