सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 03 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दमोह में लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के आरोप में सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला रोड़ा विकासखंड पटेरा को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पीठासीन अधिकारी कृषि उपज मंडी रेहटी के मंडी निरीक्षक श्री अवध नारायण पटेल, मतदान अधिकारी-1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर के सहायक शिक्षक श्री रामबगस सोलिया एवं मतदान अधिकारी-3 पशु चिकित्सालय सीहोर के भृत्य श्री पूनमचंद यादव के विरुद्ध लोकसभा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में 11 मई को इछावर विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण के समय अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
दमोह में सहायक अध्यापक सस्पेंड
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने इस संबंध में बताया कि निलंबन अवधि में सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला रौड़ा विकासखंड पटेरा को लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है। इनका मुख्यायल विकासखण्ड अधिकारी कार्यालय पटेरा निर्धारित किया गया है, निलंबन अवधि में इनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।