नई दिल्ली। बीजेपी और NDA की प्रचंड जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।
इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा: सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। अमित शाह ने आभार प्रकट करते हुए लिखा है: जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी-शाह को दिया भाजपा-NDA की जीत का श्रेय, ट्वीट किया- 'एग्जिट पोल्स सही साबित हुए'। इस बार की आंधी में कांग्रेस सहित दूसरी सभी पार्टियों के दिग्गज भी चुनाव हारते नजर आ रहे हैं।