संबित पात्रा मौसमी मेंढक की तरह टर्र-टर्र करते हैं: नवजोत सिंह सिद्धू | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा के बीच पीएम मोदी और सोनिया गांधी को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। संबित पात्रा के 'काले अंग्रेज' पर सोनिया गांधी को घेरने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि मौसमी मेंढक की तरह संबित पात्रा टर्र-टर्र करते हैं। 

सिद्धू ने मध्‍य प्रदेश में एक चुनावी भाषणा के दौरान ट्वीट कर कहा, 'मौसमी मेंढक की तरह संबित पात्रा टर्र-टर्र करते हैं।' उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मौसमी मेंढक जब टर्र..टर्र..टर्र.. करता है, तो कोयल चुप रहती है। हाथी चले बीच बाजार, आवाजें आएं एक हजार।' सिद्धू ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में जब शिवराज सिंह का शासन था तब यह राज्‍य रेप में नंबर वन था जबकि हमारे पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में की गई नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने शनिवार को कहा था कि सिद्धू मोदी जी की तुलना 'काले अंग्रेज' से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी हैं? बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिद्धू ने मोदीजी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है, मैं आपसे पूछता हूं, मोदी जी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है? मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं। ’ 

पात्रा ने जोर देकर कहा कि मोदी को हिंदुस्तान प्यार करता है और मोदी जी हिंदुस्तान को प्यार करते हैं, इसलिए ये केवल मोदी जी का नहीं बल्कि हिंदुस्तान का अपमान है। पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं। उन्होंने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी ‘रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी।’ उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम के साथ ही यह रंग उतर जायेगा। संबित पात्रा के इसी बयान के बाद अब सिद्धू ने पलटवार किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!