भोपाल। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने ऐलान किया है कि वो बतौर सांसद मिलने वाला वेतन अपने निजी कार्यों पर खर्च नहीं करेंगी बल्कि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर देंगी और अपना जीवन यापन प्राप्त भिक्षा से ही करेंगी, जैसा कि वो आज तक करती आईं हैं।
साध्वी को मंगलवार को गाजियाबाद के एएलटी सेंटर में वीर सावरकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया था। वो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। साध्वी ने कहा, वह भिक्षा में मिले भोजन और वस्त्र से अपना जीवन यापन करेंगी।
जब उनसे स्कूल में सैन्य प्रशिक्षण और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण को लेकर जहां भी समर्थन की बात होगी वह अपना समर्थन देंगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून को संविधान के अनुसार आगे ले जाया जाएगा।
जेल के बारे में बात करते हुए साध्वी ने कहा कि मुझे मिले कष्ट देश पर कुर्बान होने वाले वीर-वीरांगनाओं को मिले कष्टों से कम हैं। जेल में उन दिनों मुझे एक गाना याद आता था, 'दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है।'