भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसेमंद आरके मिगलानी की फिर सीएम के सलाहकार पद पर वापसी हो गई है। इसके साथ ही संजय कुमार श्रीवास्तव मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी बनाए गए हैं। दोनों ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले इस्तीफा दे दिया था।
आचार संहिता खत्म होने के बाद से ही मिगलानी को फिर मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों की संविदा नियुक्ति के आदेश बुधवार देर शाम जारी कर दिए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक अन्य विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी भूपेंद्र गुप्ता ने भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया था। गुप्ता को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।