ITM यूनिवर्सिटी: चर्चित फैशन शो ग्रेडो फिएस्टा-2019 की डेट अनाउंस | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। न्यू फैशन ट्रेंड को दर्शाता शानदार डिजाइनर ड्रेसेस का कलेक्शन एक बार फिर शहर के सबसे चर्चित फैशन शो ग्रेडो फिएस्टा-2019 (Grado Fiesta) में देखने को मिलेगा। आईटीएम यूनिवर्सिटी (ITM University) के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड डिजाइन (School of Arts and Design) के 80 स्टूडेंट्स डिजाइनिंग स्किल को लगभग 250 यूनिक ड्रेस कलेक्शन (Unique Dress Collection) के जरिए रैम्प (Ramp) पर दिखाने वाले हैं। 

इस बार के ग्रेडो फिएस्टा में कई नए आकर्षण शामिल हैं, जिनमें सबसे खास है शो की तीन स्टॉपर मिसेज इंडिया तुलसी कुमारी, मिस इंडिया ग्लोबल इवनीत कौर और इंटरनेशनल रशियन मॉडल। ये तीनों शो के दौरान न सिर्फ विशेषतौर पर मौजूद रहेंगी बल्कि रैम्प वॉक भी करेंगी। इस फैशन शो में देशभर से 50 मॉडल्स भाग ले रही हैं, इनके अलावा अन्य इंटरनेशन मॉडल्स भी रैम्प पर डिजाइन ड्रेसेस शो करतीं दिखेंगी। फैशन शो तुरारी कैम्पस स्थित उस्ताद अलाउद्दीन खान ऑडीटोरियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो जाएगा। 

ग्रेडो फिएस्टा मुख्य रूप से दो दिन का रखा गया है, जिसमें पहले दिन 24 मई को दोपहर 11 बजे से इंटीरियर डिजाइनिंग वर्कशॉप रखी गई है। जिसमें देश के प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर्स आदित्य माहेश्वरी और विदित पोरवाल स्टूडेंट्स को इंटीरियर डिजाइनिंग के न्यू ट्रेंड, टिप्स और कॅरियर से जुड़ी जानकारियां देंगे। 25 मई को फैशन शो के अलावा इंटीरियर डिजाइनिंग स्टूडेंट्स फ्लोरिंग, सीलिंग, किचन व फंकी फर्नीचर, इंडिगो थीम और चिकनकारी थीम पर आधारित प्रॉप्स व अन्य डेकोरेटिव आइटम्स की एग्जीबिशन प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक स्टूडेंट्स द्वारा सभी को इंटीरियर डिजाइनिंग से सम्बंधित फ्री कंसल्टेंसी भी दी जाएगी। इसके कोई भी इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। इसके लिए इंटीरियर डिजाइनिंग स्टूडेंट्स द्वारा इंटीरियर सम्बंधित सेट भी डिजाइन किया जा रहा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!