इंदौर। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में जनसंपर्क किया। इस दौरान एक मंच पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के उस बयान से अजीब स्थिति बन गई, जिसमें उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कह दिया कि वे मंच पर हों और उनका भाषण नहीं करवाएं तो ऐसा लगेगा कि सपना चौधरी मंच पर हों और उनका डांस न करवाएं।
मौजूद नेता और कार्यकर्ता इस टिप्पणी पर हंस दिए, लेकिन बाद में इसे लेकर चर्चाएं चलती रहीं। शर्मा ने भी बात को संभाला और फिर लालवानी के पक्ष में भाषण दिया। इस मौके पर लोकसभा संयोजक विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, जेपी मूलचंदानी, सुमित मिश्रा साथ थे। इधर, लालवानी सुबह सांवेर के पालिया में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए, लेकिन इस बार भी पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर नहीं आए।
बैठक युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सावन सोनकर ने बुलाई थी। भाजपा नेता गोलू शुक्ला ने बताया कि 18 से 25 साल के युवाओं की 15 दिन में सौ बैठकें करेंगे। इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धि और लालवानी के विजन से युवाओं को अवगत करवाएंगे।