GWALIOR NEWS : तेज रफ्तार बस पलटी गुस्से में यात्रियों ने बस में आग लगाई

NEWS ROOM
भिंड। जिले के माधौगढ़ कस्बे (Madhau Garh town) से ग्वालियर आ रही तेज रफ्तार बस (BUS) सोमवार सुबह विसवारी रोड पर पलट गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों ने सवारियों और उनके सामान को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही एक यात्री ने बस में आग (Bus fire) लगा दी।
 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 9 बजे के आस-पास हुआ। बस की रफ्तार बहुत तेज थी और पुलिया के पास टर्न लेते ही पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस के कांच फोड़ यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुआ हैं। बस मे आग लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे रौन थाने में पूछताछ जारी है। बस भिंड के धर्मेंद्र ट्रेवल्स (Dharmendra Travels) की है।

जब बस पूरी तरह से खाली हो गई तो एक यात्री ने गुस्से में बस में घुसा और आग लगा दी। बस में आगजनी की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। जिस स्थान पर बस में आग लगाई है। वो सब-स्टेशन के ठीक पास है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!