DIGGI RAJA जैसे लोग जाकिर नाईक को कंधे पर बैठाकर नाचते हैं: PM NARENDRA MODI @ ITARASI

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के इटारसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के दरबारी और राग दरबारी जाकिर नाईक को शांति का दूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। आप मुझे बताइए क्या यह देश जाकिर नाईक जैसे लोगों को आगे बढ़ाने वालों को माफ करेगा। ये वही जाकिर नाईक है जिसको कांग्रेस की सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर हमारे देश के पुलिस अफसरों को संबोधित करने के लिए बुलाया था। जिस जाकिर नाईक के शब्द श्रीलंका में बम धमाके करवाते हों उस जाकिर नाईक को दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर बैठाकर नाचते हैं।' 

मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं

मोदी ने कहा, कांग्रेस वालों को आपके मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं। पीएम मोदी ने यहां जाकिर नाईक को लेकर भी कांग्रेस और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, 'विस्फोटों के बाद श्रीलंकाई सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। ये वही है जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे। डूब मरो कांग्रेस वालों!' 

कांग्रेस पार्टी किस टीम से खेल रही है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वो किस टीम से खेल रही है? भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से। कांग्रेस पार्टी आज उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। जिस पार्टी ने देश पर इतने साल राज किया वो किस प्रकार से देश विरोधी हरकतों पर उतर आई है ये पूरा देश देख रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!