भोपाल। बजरिया इलाके में 12 वीं कक्षा की एक छात्रा का शव बाथरूम में झूलता मिला। पुलिस का मानना है कि उसने आत्महत्या की होगी। परिवारजनों का भी यही कहना है पंरतु आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ना ही छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है।
बजरिया थाने के एएसआई आरपी पटवारे के अनुसार करारिया फार्म की रहने वाली शिवानी कुशवाह 11 वीं की परीक्षा पास करके 12 वीं में पहुंची थी। उसके पिता किसान हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह बाथरूम में नहाने गई थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज न आने पर शिवानी की मां ने बाथरूम में झांका तो शिवानी फांसी पर लटकी हुई थी।
परिजनों ने बयान दिए हैं कि शिवानी के कुछ विषय में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण तनाव में थी लेकिन वो स्पष्ट नहीं कर पाए कि क्या तनाव इतना अधिक था कि वो सुसाइड कर ले। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।