भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग(School Education Department) ने 01 मई से 09 जून तक शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश (summer vacation) के आदेश दे रखें है। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज पदस्थिसंस्था व संकुल प्राचार्य से प्रमाणित करवाने के निर्देश मप्र शिक्षा विभाग (MP Department of Education) ने जारी किये है।
एक तरफ शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश पर भेजकर विद्यालय बंद कर रखें है वहीं इसी अवधि में अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज प्रमाणित करना है। गर्मी के 45° तापमान में विरोधाभासी आदेशों से अतिथि शिक्षकों (महिला पदाभिलाषियों) को दिक्कतों एवं व्यावहारिक परेशानियों सामना करना पड़ रहा है।
अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज बंद स्कूलों से कैसे प्रमाणित हो सकते हैं ? आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से इसके लिए स्पष्ट आदेश जारी होने चाहिए ताकि भ्रम व ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो व अतिथि शिक्षकों को बेजा दर-दर नहीं भटकना पड़े।