भोंपाल। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में आने वाले सीधी, रीवा एवं सतना जिलों में तेज आंधी का प्रकोप हुआ है। तूफानी हवाओं के साथ बारिश की खबरें भी आ रहीं हैं। कई पेड़ गिर गए। यातायात प्रभावित हुआ है। अब तक सीधी जिले में 2 मौतों की खबर आ रही है।
आंधी से सीधी के बघौड़ी गांव निवासी करतुलिया देवी गुप्ता (65) पति हरिदास गुप्ता की घर के सामने आम का पेड़ गिरने से मौत हो गई। दूसरी घटना लीलवार में हुई जहां सुखलाल पटेल (55) पिता छोटेलाल गुप्ता के ऊपर पीपल का पेड़ गिरने से मौत हो गई। आंधी से तेंदूपत्ता भी उड़ गए। इलाके में यातायात प्रभावित हुआ है। पेड़ गिर जाने के कारण जाम लगे। लोगों ने यहां वहां बचकर जान सुरक्षित की।
इधर, रीवा में एक सप्ताह से पारा 44 के पार होने के कारण गर्मी से लोग बेहाल थे। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे मौसम में अचानक बदलाव आ गया और धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बादल छा गए। देखते ही देखते बूंदबांदी शुरू हो गई। मौसम का यह मिजाज देर शाम तक बना रहा जहां बादलों के बीच बारिश के आसार भी बने रहे। मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है हालांकि उमस के चलते हलाकान रहे।